देश की खबरें | बुलंदशहर : महिला ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की तो घर वालों ने ससुर की हत्या कर दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 65 वर्षीय एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की उसके घर के सामने ही बहू के परिवार के कथित चार सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बुलंदशहर, 10 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 65 वर्षीय एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की उसके घर के सामने ही बहू के परिवार के कथित चार सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना जिले के खुर्जा इलाके में शुक्रवार शाम को घटी और इलाके में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | Delhi: दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों के लिए 1 करोड़ मुआवजे की मांग.

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सिंचाई विभाग के पूर्व कर्मचारी नेत्रपाल सिंह के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि सिंह के बेटे ने पिछले महीने जिस महिला से शादी की थी उसके परिवार वाले इसके खिलाफ थे।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने 25 अक्टूबर के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए मांगे सुझाव.

अधिकारी ने बताया कि विपिन ने थाना प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा और आरक्षी तेजवीर को बताया था कि उसकी पत्नी के परिवार के सदस्य उस पर और उसके परिवार पर हमला कर सकते हैं। लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को विपिन की पत्नी का पिता, भाई और दो चाचा आए और पीड़ित पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि घायल सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने महिला के पिता दामोदर, भाई आकाश और दो चाचाओं रामेश्वर दयान और रणवीर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने घटना के बाद थाना प्रभारी और आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\