Bulandshahr: भैंसों की चोरी कर उनका वध करने का आरोपी और साबुन फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने रविवार को बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने सूचना के आधार पर रुकनसराय मोहल्ले से एक अभियुक्त आरिफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे/निशानदेही से नौ भैंस, तीन भैंसों के अवशेष, 27 टीन चर्बी, नौ बोरे चर्बी सूखी, भारी मात्रा में भैंस की खाल व पशु वध करने के उपकरण आदि बरामद किए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने रविवार को बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने सूचना के आधार पर रुकनसराय मोहल्ले से एक अभियुक्त आरिफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे/निशानदेही से नौ भैंस, तीन भैंसों के अवशेष, 27 टीन चर्बी, नौ बोरे चर्बी सूखी, भारी मात्रा में भैंस की खाल व पशु वध करने के उपकरण आदि बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कुछ अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ ने पूछताछ में बताया कि वह अपने फरार साथियों के साथ मिलकर पशु चोरी करता था और उनका वध कर चर्बी कनस्तरों में भरकर शिकारपुर रोड पर ख्वाजपुरा मीरपुर स्थित साबुन की फैक्ट्री को बेचता था.
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के मालिक अमित आहुजा को भी गिरफ्तार किया गया है. तिवारी ने बताया कि पुलिस और मजिस्ट्रेट ने साबुन फैक्ट्री में छापेमारी कर वहां से कई क्विंटल चर्बी बरामद की जिसका इस्तेमाल अवैध रूप से साबुन बनाने में किए जाने की जानकारी मिली. यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की भूमिका बताने के लिये अमित शाह की जरूरत नहीं : तुषार गांधी
पूछताछ के हवाले से उन्होंने बताया कि आरिफ ने अपने फरार अन्य साथियों के साथ मिलकर जिला गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के अलग-अलग थाना इलाकों से भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि बरामद हुए पशुओं को उनकी पहचान करने पर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया है. तिवारी के मुताबिक आरिफ के खिलाफ बुलंदशहर के अलग-अलग थानों में 14 मामले दर्ज हैं.