Mumbai: मुंबई में ऊंची इमारत से कूदकर बिल्डर ने की आत्महत्या

मुंबई में एक जाने माने रियल एस्टेट डेवलपर ने एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 20 अक्टूबर : मुंबई में एक जाने माने रियल एस्टेट डेवलपर ने एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि बिल्डर पारस पोरवाल ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन में पांच ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ को हिरासत में लिया गया

अधिकारी ने बताया कि घटना मध्य मुंबई के कालाचौकी इलाके में सुबह हुई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Share Now

\