सद्दाम हुसैन की तरह बिल्डर ने पत्नी और उसके परिवार वालों को दिया जहर, यहां पढ़ें फिर क्या हुआ

मार्च दिल्ली में रहने वाले एक बिल्डर को पत्नी तथा उसके परिवार के सदस्यों को खाने में ''थैलियम'' नामक जहर मिलाकर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 25: मार्च दिल्ली में रहने वाले एक बिल्डर को पत्नी तथा उसके परिवार के सदस्यों को खाने में ''थैलियम'' नामक जहर मिलाकर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी वरुण अरोड़ा ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन द्वारा इस जहर के इस्तेमाल से संबंधित लेखों से प्रेरित होकर अपनी सास और साली को जान से मारने के लिये जहर का इस्तेमाल किया. पुलिस ने कहा कि पत्नी को भी जहर दिया गया, जो फिलहाल एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर है. पुलिस ने कहा कि अरोड़ा ने अपनी स्वीकृति के बगैर पत्नी द्वारा गर्भपात कराए जाने और इसमें मदद के लिये ससुराल वालों से बदला लेने के वास्ते उनके खाने में जहर मिला दिया.

पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि यहां इंद्रपुरी में रहने वाली अनीता देवी शर्मा नामक महिला को सर गंगा राम अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों को संदेह था कि इनकी मौत 'थैलियम' नामक जहर के चलते हुई, जो उनके खून और पेशाब में मिला है. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि शर्मा की बेटी दिव्या भी सर गंगा राम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. उसे भी जहर दिया गया है। वह वेंटिलेटर पर है. पुलिस ने कहा कि कुछ समय बाद पता चला कि शर्मा की छोटी बहन प्रियंका की भी 15 फरवरी को बी एल कपूर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे भी वही जहर दिये जाने के बात सामने आई.

यह भी पढ़ें- ताजा खबरें | गर्भपात की ऊपरी सीमा बढ़ाकर 24 सप्ताह करने के प्रावधान वाला विधेयक राज्यसभा से पारित

शर्मा के पति देवेन्द्र मोहन के शरीर में भी थैलियम जहर के लक्षण मिले जबकि उनके घर में काम करने वाली महिला भी इन्हीं लक्षणों से ग्रस्त पाई गई. उनका भी आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जांच में पता चला कि मृतक महिला का दामाद अरोड़ा जनवरी में उनके घर पकी हुई मछली लेकर आया था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्जिवा गोयल ने कहा, ''मामला दर्ज किये जाने के बाद अरोड़ा से पूछताछ की गई तो उसने थैलियम खरीदने और अपनी सास अनीता, पत्नी दिव्या, ससुर देवेन्द्र मोहन और साली प्रियंका से बदला लेने के लिये उन्हें जहर खिलाने की बात स्वीकार की. अरोड़ा ने कहा कि उसके ससुराल वाले उसका अपमान करते थे.''

डीसीपी ने कहा कि ग्रेटर कैलाश में उसके घर से थैलियम जहर मिला है. पुलिस ने कहा कि अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पिता की जब मौत हुई थी तो उसकी पत्नी गर्भवती हो गई थी, जिसके चलते उसे लगा कि उसके पिता बच्चे के रूप में वापस उसके परिवार में लौट आएंगे. पुलिस ने कहा कि हालांकि उसकी पत्नी ने कुछ जांचें कराईं तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बच्चे के जन्म के दौरान कुछ दिक्कतें हो सकती है और उसकी जान को खतरा हो सकता है. उसने अरोड़ा से बात की और कहा कि वह गर्भपात कराना चाहती है, लेकिन अरोड़ा ने इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- गुजरात हाई कोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता को गर्भपात की अनुमति देने से किया इनकार

पुलिस ने कहा कि अरोड़ा की पत्नी ने इस मामले पर अपने माता-पिता से बात की और उनकी मदद से गर्भपात करा लिया. अरोड़ा को जब इसके बारे में पता चला तो उसने उनसे बदला लेने की योजना बनाई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\