Sourav Ganguly On Buddhadeb Bhattacharya: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुद्धदेव भट्टाचार्य को किया याद, कहा- क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने याद करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य क्रिकेट खेल के बहुत बड़े प्रशंसक थे और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में हमेशा जानकारी रखते थे.

Photo Credit: X

Sourav Ganguly On Buddhadeb Bhattacharya: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने याद करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य क्रिकेट खेल के बहुत बड़े प्रशंसक थे और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में हमेशा जानकारी रखते थे. मुंबई से यहां एन. एस. सी. बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को पहुंचने पर गांगुली ने संवाददाताओं से कहा कि भट्टाचार्य को न केवल समकालीन क्रिकेटर बल्कि पंकज रॉय जैसे पूर्व क्रिकेट दिग्गजों, उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी के बारे में बातचीत करना पसंद था.

गांगुली ने कहा, ‘‘बुद्धदेव बाबू क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे. वह क्रिकेट मैच से पहले और बाद में मुझसे बात करते थे और हमारे प्रदर्शन पर चर्चा करते थे. खेल और उसके नियमों पर उनकी बहुत बेहतर समझ थी. बंगाल और देश के क्रिकेट इतिहास की उन्हें भलीभांति जानकारी थी. हमें ऐसे व्यक्ति की कमी खलेगी.’’ उन्होंने कहा कि भट्टाचार्य को फिल्मों और पुस्तकों पर चर्चा करना भी पसंद था और उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती थी. यह भी पढ़ें: Virat Kohli Stats In 2024: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला, यहां देखें ‘रन मशीन’ के आंकड़े

गांगुली ने याद किया कि भट्टाचार्य वर्ष 2003 के विश्व कप के बाद राज्य द्वारा आयोजित उनके सम्मान समारोह में मौजूद थे। उस विश्व कप में भारत उपविजेता रहा था.उन्होंने कहा, ‘‘जब भी हम मिलते थे तो वह मेरा और मेरे परिवार का हालचाल पूछते थे. लेकिन उन्होंने कभी कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं उठाया.’’बुद्धदेव भट्टाचार्य का बृहस्पतिवार को यहां स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था. वह 80 वर्ष के थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\