विदेश की खबरें | 'बुद्ध एयर' के विमान को नेपाल में आपात स्थिति में उतारा गया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, छह जनवरी 'बुद्ध एयर' के एक विमान को उसके दाहिने इंजन में आग लग जाने के कारण नेपाल के त्रिभुवन 'अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए)' पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में 76 लोग सवार थे।

चंद्रगढ़ी जाने वाली उड़ान संख्या बीएचए953 स्थानीय समयानुसार सुबह 10:37 बजे टीआईए से रवाना हुई।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई थी, जिसके बाद उसने सुबह 11:15 बजे काठमांडू का रुख किया।

विमान में 72 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

बुद्ध एयर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "काठमांडू से भद्रपुर जाने वाली उड़ान संख्या 953 को दाहिने इंजन में तकनीकी समस्या का पता चलने के बाद वापस काठमांडू लाया गया। विमान सुबह 11:15 बजे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया।"

बुद्ध एयर ने कहा, ‘‘हमारी तकनीकी टीम फिलहाल विमान का निरीक्षण कर रही है।"

बयान में कहा गया, "यात्रियों को दूसरे विमान से भद्रपुर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।"

टीआईए ने बुद्ध एयर विमान को उतारे जाने के दौरान अन्य परिचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)