देश की खबरें | बीएसएफ ने अपने सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए कोविड-19 चिकित्सा सुविधा उन्नत की

नयी दिल्ली, 19 मई बीएसएफ ने अपने सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए कोविड-19 चिकित्सा सुविधा उन्नत की है। बल ने अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी की है और जीवन रक्षक गैस के उत्पादन के लिए दो छोटे संयंत्रों की स्थापना करने की ‘‘प्रक्रिया में’’ है। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के छावला (दक्षिण पश्चिम दिल्ली) और टिगरी (दक्षिण दिल्ली) में बीएसएफ के दो कोविड देखभाल केंद्रों में हाल में दस-दस ऑक्सीजन युक्त बिस्तर बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन 20 बिस्तरों में से दो बाइपैड सुविधा युक्त हैं जबकि चार में वेंटिलेटर हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन दो शिविरों में 40 अन्य ऑक्सीजन बिस्तरों का निर्माण किया गया है जहां बीएसएफ के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य भर्ती किए जा सकते हैं।

‘‘कारोना वायरस संक्रमण में अभूतपूर्व बढ़ोतरी’’ को देखते हुए ये सुविधाएं तैयार की गई हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के कर्मियों के साथ ही उनके परिवार के लोगों को इस समय चिकित्सा एवं पुनर्वास की जरूरत है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)