देश की खबरें | बीएसएफ ने अमृतसर में सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक ड्रोन को मार गिराया। यह ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसा था।

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक ड्रोन को मार गिराया। यह ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसा था।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शाहपुर सीमा चौकी पर बीएसएफ कर्मियों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन आते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने 17 गोलियां चलायीं।

उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण इलाके में दृश्यता बढ़ाने के लिए ‘इल्युमिनेटिंग’ बमों का भी इस्तेमाल किया गया। ड्रोन को अमृतसर में भैनी गिल गांव के समीप आने वाले इलाके में भारतीय क्षेत्र में घुसने के तुरंत बाद मार गिराया गया।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि तलाश के दौरान सैनिकों ने चार किलोग्राम का ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस) बरामद किया।

इसमें कहा गया है कि ड्रोन की एक छड़ भी टूटी हुई मिली। छह रिफ्लेक्टर लाइट के साथ एक नायलॉन की रस्सी और एक हरी पट्टी भी बरामद की गयी। इलाके में तलाश अभियान चल रहा है।

बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को बताया था कि सुरक्षा बल ड्रोन के खतरों को लेकर सतर्क है और इससे निपटने पर काम कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\