देश की खबरें | सगी बहनों की मौत का आरोपी जीजा गिरफ्तार

आरोपी जीजा के खिलाफ उसके ससुर ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बुधवार को बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के तामापार गांव के सुरेश ने अपनी बड़ी बेटी अनीता की शादी पचपुती जगतापुर (कोल्हार गांव) निवासी अशोक कुमार के साथ किया था तथा पिछले दिनों अनीता की तबीयत खराब होने के कारण उनकी दो छोटी पुत्रियां सुनीता (19) और पुनीता (17) उसकी देखभाल के लिए जीजा के घर गई थीं।

रावत ने बताया कि कुछ दिन तक जीजा के घर पर रहकर रविवार को दोनों छोटी बहनें अपने पिता के घर लौटी थीं ।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह दोनों बहनें शौच के लिए घर से निकलीं लेकिन बाद में उन्होंने गांव के समीप बिसुही नदी में कूद कर जान दे दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

इस प्रकरण में मृत बालिकाओं की पिता सुरेश की तहरीर के आधार पर दामाद के खिलाफ बेटियों को प्रताड़ित करने का अभियोग दर्ज किया गया था।

सुरेश का आरोप था कि उनका दामाद इन लड़कियों के साथ गंदी हरकत करता था और गाली देता था, वह उनकी कहीं भी शादी न होने देने की धमकी देता था, इससे आहत होकर दोनों बहनें नदी में कूद गई थीं।

एसपी ने कहा कि आरोपी अशोक कुमार को आज गिरफ्तार कर न्यायालय पर पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)