भारतीय पुरूष टीम को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मिली कांस्य पदक

भारतीय पुरूष टेबल टेनिस (टेटे) टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मजबूत दक्षिण कोरिया से 0-3 से हारकर कांस्य पदक से अपना अभियान खत्म किया. भारतीय टीम ने बुधवार को क्वार्टरफाइनल में ईरान को 3-1 से हराकर अपना पदक पक्का किया था. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलता है.

कांस्य पदक (Photo Credits: Pixabay)

दोहा, एक अक्टूबर: भारतीय पुरूष टेबल टेनिस (टेटे) टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मजबूत दक्षिण कोरिया से 0-3 से हारकर कांस्य पदक से अपना अभियान खत्म किया. भारतीय टीम ने बुधवार को क्वार्टरफाइनल में ईरान को 3-1 से हराकर अपना पदक पक्का किया था. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलता है. भारतीय पुरूष खिलाड़ी सेमीफाइनल में दक्षिण कोरियाई टीम के सामने एक भी मैच नहीं जीत सके. पदक पक्का होने से भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने डटकर विपक्षी टीम की चुनौती का सामना किया लेकिन शीर्ष वरीय दक्षिण कोरियाई टीम काफी बेहतर थी. दुनिया के 12वें नंबर के कोरियाई खिलाड़ी वूजिन जांग ने पहले मैच में जी साथियान (दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी) को 11-5, 10-12, 11-8, 11-5 से हराया.

शरत कमल ने दूसरे मैच में अच्छी शुरूआत की और वह 2-1 की बढ़त को गंवा बैठे. दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी ली सांगसु ने वापसी करते हुए 7-11, 15-13, 8-11, 11-6, 11-9 से जीत हासिल की. हरमीत देसाई की सेयूंगमिन चो के खिलाफ शुरूआत अच्छी नहीं थी लेकिन वह 2-1 से बढ़त बनाने में सफल रहे. पर हरमीत (77वीं) से विश्व रैंकिंग में पांच स्थान पीछे चो ने शानदार वापसी की और 2-2 की बराबरी हासिल करते हुए मैच 43 मिनट में 11-4, 9-11, 8-11, 11-6, 13-11 से जीत लिया. भारत की युवा महिला टीम ने प्लेऑफ स्थान में गजब का जज्बा दिखाया और थाईलैंड को 3-1 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया जिसमें ओलंपियन सुतिर्था मुखर्जी ने अहम भूमिका अदा की.

यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

अर्चना कामत ने थाईलैंड की शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी सुथसानी सावेटाबट (विश्व रैंकिंग 38) को चुनौती दी. पर थाईलैंड की खिलाड़ी ने 11-7, 7-11, 11-6, 10-12, 11-9 से जीत दर्ज की. मुखर्जी ने फांतिता पिनयोपिसान को 18 मिनट में 11-5, 11-5, 11-6 से हरा दिया. फिर श्रीजा अकुला ने युवा विराकर्ण तायापिटाक पर 11-7, 11-6, 11-2 से जीत हासिल की. उलट एकल में मुखर्जी ने सावेटाबट को 11-7, 11-6, 10-12, 117 से मात देकर अपनी टीम को पांचवां स्थान दिलाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\