ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने द्वितीय विश्वयुद्ध में मारे गए ब्रिटिश-भारतीय सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो )

लंदन, 10 नवंबर : ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने द्वितीय विश्वयुद्ध में मारे गए ब्रिटिश-भारतीय सैनिकों को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की है जिन्होंने नाजी जर्मनी (Journey) के खिलाफ मित्र राष्ट्रों के संयुक्त बलों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जॉनसन ने कहा कि उन लोगों के बलिदान और उपलब्धि को याद करना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने एक बयान में कहा, "द्वितीय विश्वयुद्ध में प्रत्येक मोर्चे पर भारतीयों, अफ्रीकियों (African) और कैरीबियाई (Caribbean) सैनिकों ने जीत में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई." जॉनसन ने कहा, "ब्रिटिश भारतीय सेना ने 25 लाख सैनिक युद्ध के मैदान में उतारे थे और यह इतिहास का सबसे बड़ा स्वयंसेवी बल बन गया."

यह भी पढ़े | अमेरिका में कुत्ते को लेकर हुई बहस में चली गोलियां, 8 लोग घायल.

उनका बयान युद्धविराम दिवस की वर्षगांठ से पहले आया है.विपक्षी लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर ने भी युद्धविराम दिवस की वर्षगांठ से पहले भारतीय सैनिकों के शौर्य की सराहना की. युद्धविराम दिवस की वर्षगांठ हर साल 11 नवंबर को मनाई जाती है जो 1918 में प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति की तारीख है.

स्टार्मर ने कहा, "हम प्रथम विश्वयुद्ध में ब्रिटिश सेना के साथ लड़ने वाले 15 लाख भारतीय सैनिकों की वीरता को कभी नहीं भूलेंगे. हम द्वितीय विश्वयुद्ध में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान को भी याद रखेंगे."