कोलकाता, 17 मार्च ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 2024 तक अपने श्रमबल में महिलाओं की संख्या 50 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) अमित दोषी ने कहा कि फिलहाल कंपनी के कुल कर्मचारियों में महिलाओं की संख्या 38 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कंपनी में स्त्री-पुरुष समानता को बढ़ावा देना चाहते हैं।’’
रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी के गुवाहाटी कारखाने में कार्यरत कुल कर्मचारियों में से 60 प्रतिशत महिलाएं हैं। दोषी ने कहा कि हम इस संख्या को बढ़ाकर 65 प्रतिशत करेंगे।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कंपनी ने पहले ही महिला उद्यमियों के लिए ‘स्टार्टअप चैलेंज’ शुरू किया है।
अभी तक कंपनी ने 30 महिला उद्यमियों को 10-10 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराई है। यह राशि ई-कॉमर्स, डिजिटल सेवा, मोबाइल वैन के जरिये नेत्र देखभाल और बच्चों की शिक्षा जैसे क्षेत्रों की महिला उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई है।
दोषी ने बताया कि कंपनी ने देशभर में महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए गूगल के साथ गठजोड़ किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)