‘क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वाइंस्टीन के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही बंद करने का निर्णय लिया है क्योंकि ‘‘अब दोषसिद्धि की कोई वास्तविक संभावना नहीं है।’’
सीपीएस ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपने निर्णय के बारे में सभी पक्षों को बता दिया है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘हम यौन उत्पीड़न के किसी भी पीड़ित को हमेशा आगे आने और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और जहां भी हमें कानूनी रूप से उचित लगेगा, हम मुकदमा चलाएंगे।’’
सीपीएस ने इससे पहले पुलिस को 1996 में लंदन में हुई इस कथित घटना के संबंध में वाइंस्टीन के खिलाफ आरोप दायर करने के लिए अधिकृत किया था।
अभियोजकों ने अगस्त में कहा था कि वाइंस्टीन न्यूयॉर्क में हिरासत में हैं, जबकि मैनहट्टन में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में फिर से सुनवाई का इंतजार है।
वाइंस्टीन ने किसी के साथ बलात्कार या यौन उत्पीड़न करने से इनकार किया है। वाइंस्टीन को 2022 में यौन उत्पीड़न के एक अन्य मामले में लॉस एंजिल्स में दोषी ठहराया गया था जबकि वह पहले से ही न्यूयॉर्क में 23 साल की सजा काट रहा है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY