लंदन, 16 मई ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में हत्या के एक मामले में अपराधी का साथ देने के आरोप लगे हैं।
मध्य इंग्लैंड के वोल्वरहैम्पटन के निवासी महेश सोराथिया (38) को एक महिला की हत्या की आरोपी 27 वर्षीय महिला के साथ केल्टनहेम मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। महिला का शव इस सप्ताह की शुरुआत में ग्लूस्टरशायर के फॉरेस्ट ऑफ डीन इलाके से मिला था।
स्थानीय ग्लूसेस्टरशायर पुलिस ने एक बयान में कहा, ''मंगलवार 12 मई को शाम के समय फॉरेस्ट ऑफ डीन में एक महिल का शव मिला था , जिसके संबंध में एक महिला पर आरोप लगे हैं।''
बयान में कहा गया है, ''बर्मिंघम के सेलिस्टबरी रोड इलाके की निवासी गैरिसा कोनिटा गॉर्डन (27) के खिलाफ 12 मई 2020 या उससे पहले एक महिला की हत्या जबकि वोल्वरहेम्पटन के डेनमोर गार्डन इलाके के निवासी महेश सोराथिया (38) के खिलाफ अपराधी का साथ देने के आरोप हैं।''
अदालत ने दोनों को जमानत देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान के लिये उसके डीएनए परीक्षणों का इंतजार किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)