पटना, 14 जनवरी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं का विरोध कर रहे छात्रों के साथ फिर से एकजुटता दिखाते हुए मंगलवार को उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विद्यार्थियों की शिकायत सुनेंगे।
पासवान ने साथ ही आगाह भी किया कि जरूरत पड़ी तो उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ‘कड़े कदम’ उठाने से पीछे नहीं हटेगी।
बीपीएससी परीक्षा विवाद के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है और अब दोहराना चाहता हूं कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) इस मुद्दे पर पूरी तरह से छात्रों के साथ है। हमारा मानना है कि उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए और समाधान निकाला जाना चाहिए।’’
केंद्रीय पासवान ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जानतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी के तौर पर मेरी पार्टी गठबंधन के भीतर इस मुद्दे को उठाती रही है। हम हर परिस्थिति में छात्रों के साथ खड़े रहेंगे। जरूरत पड़ी तो हम कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी शिकायतों को सुनेंगे।’’
हाजीपुर के सांसद ने मकर संक्रांति त्योहार के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित भोज के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के आरोपों को लेकर इसे रद्द करने की मांग की जा रही है और छात्रों का एक समूह विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
पासवान ने यह भी दावा किया कि राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन बिखर जाएगा जैसा कि दिल्ली में हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं तथा ‘आप’ को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है।
पासवान ने कहा, ‘‘शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने जो ऊंचाई हासिल की थी, उससे यह बहुत नीचे गिर गयी है। जब से पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी के हाथों में आया है, तब से यह अव्यवस्थित है।”
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी महत्वाकांक्षा बढ़ गई है।
पासवान ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का निश्चित रूप से बिहार में भी असर पड़ेगा, जहां कांग्रेस के सहयोगी बहुत अधिक समझौता करने को तैयार नहीं होंगे।
पासवान ने विश्वास जताया कि राजग इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा और राज्य में फिर से ‘डबल इंजन’ की सरकार बनेगी।
केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यालय पहुंचने पर स्वयं के वहां न होने को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “मैं अपने आवास पर पूजा में हिस्सा ले रहा था, जिसे मैं बीच में छोड़कर नहीं जा सकता था। वरना मैं उस समय पार्टी कार्यालय पहुंच जाता। हम आभारी हैं कि उन्होंने समय निकाला और हमारे नए कार्यालय में आए। मेरे पार्टी सहयोगियों ने उनका शानदार स्वागत करने की पूरी कोशिश की।’’
जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मकर संक्रांति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पासवान की पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि, वह उत्सव शुरू होने से करीब दो घंटे पहले ही लोजपा(रामवालिस) के दफ्तर पहुंच गए।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)