खेल की खबरें | गेंदबाजों ने दिलाई नाइट राइडर्स को जीत, प्ले आफ की उम्मीद बरकरार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 52 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है।

नवी मुंबई, नौ मई पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 52 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है।

इस जीत से नाइट राइडर्स के 12 मैच में 10 अंक हो गए हैं और टीम सातवें स्थान पर चल रही है। मुंबई की टीम पहले ही प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 11 मैच में चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है।

नाइट राइडर्स के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम कमिंस (22 रन पर तीन विकेट), आंद्रे रसेल (22 रन पर दो विकेट) और टिम साउथी (10 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज इशान किशन (51) के अर्धशतक के बावजूद 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।

नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में मौजूदा सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक विकेट पर 64 रन बनाए लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह (10 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मुंबई ने वापसी करते हुए टीम को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया। कुमार कार्तिकेय सिंह (32 रन पर दो विकेट) ने बुमराह का अच्छा साथ निभाया। नाइट राइडर्स की टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सकी जिसमें बुमराह के दो ओवर में सिर्फ एक रन बना।

नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 43-43 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (25) और रिंकू सिंह (नाबाद 23) ने भी उपयोगी पारियां खेली लेकिन कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वेंकटेश ने 24 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे जबकि राणा ने भी 26 गेंद की पारी में इतने ही चौके और छक्के जड़े।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने पहले ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा (02) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने साउथी की गेंद पर विकेटकीपर शेल्डन जैकसन को कैच थमाया। तिलक वर्मा भी छह रन बनाने के बाद रसेल की गेंद पर स्लिप में राणा को कैच दे बैठे।

किशन अच्छी लय में दिखे। उन्होंने कमिंस पर दो जबकि साउथी पर एक चौका मारा। मुंबई की टीम हालांकि पावर प्ले में दो विकेट पर 37 रन ही बना सकी।

किशन ने रमनदीप सिंह (12) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन टीम के 10 ओवर में दो विकेट पर 66 रन ही बने।

रसेल ने रमनदीप को राणा के हाथों कैच कराके मुंबई को तीसरा झटका दिया। टिम डेविड (13) ने रसेल पर लगातार तीन चौकों के साथ अपनी पारी का आगाज किया लेकिन वरूण चक्रवर्ती की गेंद को हवा में लहराकर रहाणे को बाउंड्री पर कैच दे बैठे।

कीरोन पोलार्ड ने चक्रवर्ती पर छक्के से खाता खोला जबकि किशन ने नारायण पर छक्के और एक रन के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड को इसी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिडविकेट पर जीवनदान दिया।

कमिंस ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर किशन को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर रिंकू के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।

कमिंस ने इसी ओवर में डेनियल सैम्स (01) और मुरुगन अश्विन (00) को भी पवेलियन भेजा।

मुंबई को अंतिम पांच ओवर में 64 रन की दरकार थी। साउथी और कमिंस के ओवरों में पांच-पांच रन बने जिससे मुंबई की परेशानी बढ़ी।

रसेल के अगले ओवर में पोलार्ड 15 रन बनाकर रन आउट हो गए जिससे मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई। बुमराह (00) के रन आउट होने साथ नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद वेंकटेश और रहाणे ने 60 रन जोड़कर नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। वेंकटेश शुरुआत से ही लय में दिखे। उन्होंने मुरुगन अश्विन और डेनियल सैम्स पर छक्के जड़े।

वेंकटेश ने रिली मेरेडिथ का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया। उन्होंने कुमार कार्तिकेय सिंह पर भी चौका और छक्का जड़ा लेकिन बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद को हवा में लहराकर कवर में सैम्स को कैच दे बैठे।

वेंकटेश के आउट होने के बाद रन गति में गिरावट आई। रहाणे ने मुरुगन अश्विन और कीरोन पोलार्ड पर चौके मारे लेकिन राणा ने धीमी शुरुआत की।

रन गति बढ़ाने के दबाव में रहाणे 11वें ओवर में कार्तिकेय की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंद की पारी में तीन चौके मारे।

राणा ने हालांकि कार्तिकेय के इसी ओवर में लगातार दो छक्के मारकर टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया।

राणा ने 13वें ओवर में पोलार्ड पर दो छक्के और एक चौके से 17 रन जुटाए लेकिन अगले ओवर में मुरुगन अश्विन ने कप्तान श्रेयस अय्यर (06) को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच करा दिया।

आंद्रे रसेल (09) बुमराह का पहला शिकार बने। उन्होंने पोलार्ड को आसान कैच थमाया।

बुमराह ने इसी ओवर में बाउंसर पर राणा को भी विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और फिर अगला ओवर मेडन फेंकते हुए शेल्डन जैकसन (05), पैट कमिंस (00) और सुनील नारायण (00) को पवेलियन भेजकर आईपीएल में पहली बार पांच विकेट हासिल किए।

रिंकू ने सैम्स पर छक्का जड़ा लेकिन टिम साउथी (00) ने पोलार्ड को कैच थमा दिया। बुमराह के पारी के अंतिम ओवर में भी सिर्फ एक रन बना।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\