नोटों पर महात्मा गांधी की जगह सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापी जाए, अखिल भारत हिंदू महासभा ने की मांग
अखिल भारत हिंदू महासभा (एबीएचएम) ने शुक्रवार को नोटों पर महात्मा गांधी की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापने की मांग की. एबीएचएम ने तर्क दिया कि स्वतंत्रता संग्राम में बोस का योगदान राष्ट्रपिता से कम नहीं था.
कोलकाता, 22 अक्टूबर : अखिल भारत हिंदू महासभा (एबीएचएम) ने शुक्रवार को नोटों पर महात्मा गांधी की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापने की मांग की. एबीएचएम ने तर्क दिया कि स्वतंत्रता संग्राम में बोस का योगदान राष्ट्रपिता से कम नहीं था.
एबीएचएम द्वारा कोलकाता में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम में महात्मा गांधी से मेल खाती महिषासुर की मूर्ति की स्थापना पर हुए हंगामे के कुछ सप्ताह बाद संगठन की ओर से यह मांग की गई है. यह भी पढ़ें : उदयपुर में 12 करोड़ रुपये के सोने की लूट के मामले में दो गिरफ्तार
एबीएचएम के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूर गोस्वामी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें लगता है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी का योगदान महात्मा गांधी से कम नहीं था. इसलिए भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका मुद्रा नोटों पर उनकी तस्वीर छापना है. गांधीजी की तस्वीर को नेताजी की तस्वीर के साथ बदल दिया जाना चाहिए.’’