World Cup Qualifiers: कतर के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम का ऐलान, बोस, रानावाडे, लालचुंगनुंग को नहीं मीली जगह
भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने शनिवार को कतर के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें मोहन बागान के अनुभवी खिलाड़ियों शुभाशीष बोस, मुंबई एफसी के अमय रानावाडे और ईस्ट बंगाल के लालचुंगनुंगा को टीम में जगह नहीं मिली है ।
कोलकाता, आठ जून: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने शनिवार को कतर के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें मोहन बागान के अनुभवी खिलाड़ियों शुभाशीष बोस, मुंबई एफसी के अमय रानावाडे और ईस्ट बंगाल के लालचुंगनुंगा को टीम में जगह नहीं मिली है. यह भी पढ़ें: Budapest Wrestling Ranking Series 2024: अंतिम पंघाल बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज कुश्ती के फाइनल में हारी, कड़ा संघर्ष करने के बावजूद रजत पदक से करना पड़ा संतोष
सुनील छेत्री के संन्यास के बाद यह भारत का पहला मैच है. छेत्री ने बृहस्पतिवार को कुवैत के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ रहे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से विदा ले ली. भारत पांच अंक लेकर कतर के बाद दूसरे स्थान पर है. अफगानिस्तान पांच अंक लेकर तीसरे और कुवैत तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
कुवैत का सामना अफगानिस्तान से होगा. भारत को तीसरे दौर में पहुंचने के लिये हर हालत में दो बार के एशियाई चैम्पियन कतर को हराना होगा. अफगानिस्तान और कुवैत का मैच ड्रॉ रहने पर भारत के लिये एक अंक ही काफी होगा.
भारतीय टीम :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ
डिफेंडर : अनवर अली, जय गुप्ता, मेहताब सिंह, नरेंदर, निखिल पुजारी, राहुल भेके
मिडफील्डर : अनिरूद्ध थापा, ब्रेंडन फर्नांडिस, एडमंड लालरिंडिका, जैकसन सिंह टी, लालियांजुआला छांगटे, लिस्टन कोलासो, महेश सिंह, नंदकुमार सेकर, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह.
फॉरवर्ड : मनवीर सिंह, रहीम अली, विक्रम प्रताप सिंह, डेविड एल.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)