Mumbai Rains: महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण बंबई हाई कोर्ट ने टाली ऑनलाइन सुनवाई
मुंबई में बीती रात और सुबह भारी बारिश होने की वजह से बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को विभिन्न मामलों की ऑनलाइन सुनवाई टाल दी. एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण अदालत के कई कर्मी दक्षिण मुंबई स्थित अदालत नहीं पहुंच सके. इसलिए उच्च न्यायालय की पांच पीठों ने कई मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी.
मुंबई, 4 अगस्त: मुंबई में बीती रात और सुबह भारी बारिश होने की वजह से बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने मंगलवार को विभिन्न मामलों की ऑनलाइन सुनवाई टाल दी. एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण अदालत के कई कर्मी दक्षिण मुंबई स्थित अदालत नहीं पहुंच सके . इसलिए उच्च न्यायालय की पांच पीठों ने कई मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी. इन पीठों में मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ भी शामिल है.
अधिकारी ने बताया कि अदालत इन मामलों पर सुनवाई बुधवार को करेगी. मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को मुंबई पुलिस से सीबीआई या विशेष जांच दल को सौंपने की मांग करने वाली एक याचिका भी सूचीबद्ध थी.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rains: महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश के कारण बिजली के खंभे में उतरा करंट, एक व्यक्ति की मौत
वहीं, न्यायमूर्ति आर.डी. धानुका की अध्यक्षता वाली एक अन्य पीठ के समक्ष एलगार परिषद मामले में गिरफ्तार सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. मुंबई में सोमवार रात से ही भारी बारिश हो रही है जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और इस वजह से लोकल ट्रेन सेवाएं तथा सड़क यातायात प्रभावित हुआ है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)