देश की खबरें | बंगाल चावल मिल में बॉयलर फटा, 8 मजदूर घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को एक चावल मिल में बॉयलर फटने से चार महिलाओं सहित आठ श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हावड़ा (पश्चिम बंगाल), 15 जून पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को एक चावल मिल में बॉयलर फटने से चार महिलाओं सहित आठ श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घायलों में से तीन का उलुबेरिया के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य पांच को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मदारी गांव में स्थित मिल में भोजनावकाश के समय बॉयलर में विस्फोट हुआ और उस समय मिल में कुछ ही श्रमिक मौजूद थे।
घटना के बाद उलुबेरिया एसडीपीओ निरुपम घोष और बगनान थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिजीत दास पुलिस और आरएएफ कर्मियों के एक दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
घोष ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यदि आवश्यक हुआ तो फोरेंसिक कर्मियों को बुलाया जा सकता है।
विस्फोट के बाद मिल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घायलों को बगनान ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें उलुबेरिया के शरतचंद्र चट्टोपाध्याय सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री पुलक रॉय ने अस्पताल का दौरा किया और तीन घायलों का हालचाल जाना।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)