![देश की खबरें | बलिया में एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर से युवक का शव बरामद देश की खबरें | बलिया में एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर से युवक का शव बरामद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
बलिया (उप्र), 13 सितंबर जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द गांव में 24 वर्षीय युवक की कथित प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या कर दी गयी। युवक का शव सोमवार सुबह एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में मिला ।
पुलिस ने इस मामले में युवक की कथित प्रेमिका व उसके भाई को हिरासत में लिया है ।
पुलिस के अनुसार उभाव थाना क्षेत्र के चकिया गांव के राजा राजभर (24) का शव सोमवार सुबह पड़ोसी गांव चकिया के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में मिला। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजय यादव, पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता प्रमोद राजभर की तहरीर पर निशा राजभर व राजू कुमार के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मामला दर्ज किया गया तथा पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है ।
प्रमोद ने तहरीर में कहा कि रविवार रात राजा मोबाइल पर बात करते हुए पड़ोसी निशा के घर चला गया था और आज सुबह उसका शव मिला ।
पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार राजा का निशा से कथित तौर पर प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)