Israel Gaza War: इजराइल के बंधक का शव गाजा से बरामद, युद्धविराम के लिए वार्ता आज फिर होगी शुरू

हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइल के किसी नागरिक का शव ऐसे वक्त में बरामद किया गया है जब वार्ताकार इजराइल और हमास के बीच छह माह से जारी युद्ध को रोकने तथा शेष बंधकों को रिहा कराने के लिए रविवार को दूसरे दौर की बातचीत की तैयारी कर रहे हैं.

Israel Gaza War: इजराइल के बंधक का शव गाजा से बरामद, युद्धविराम के लिए वार्ता आज फिर होगी शुरू
Israel-Hamas War | Photo: X

हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइल के किसी नागरिक का शव ऐसे वक्त में बरामद किया गया है जब वार्ताकार इजराइल और हमास के बीच छह माह से जारी युद्ध को रोकने तथा शेष बंधकों को रिहा कराने के लिए रविवार को दूसरे दौर की बातचीत की तैयारी कर रहे हैं. इजराइल की सेना ने कहा कि उसे एलाद कात्जिर का शव मिला है और माना जाता है कि उसकी हत्या जनवरी में ‘इस्लामी जिहाद’ के चरमपंथियों ने की थी. हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में घुस गए थे और उनके हमले में 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे.

हमास ने इस हमले के बाद इजराइल के कम से कम 250 लोगों को बंधक बना लिया था. किसान कात्जिर को सीमावर्ती नीर ओज़ से अगवा किया गया था. इस शव के मिलने से इजराइल की सरकार पर बंधकों को मुक्त कराने के लिए समझौता करने का दबाव बढ़ गया है. हजारों लोग तेल अवीव में एकत्र हुए और उन्होंने बंधकों को रिहा कराने के लिए शीघ्र कोई समझौता करने और मध्यावधि चुनाव कराने की मांग की. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने गाजा में हमले के लिए AI उपयोग करने की खबरों पर जताई चिंता

अब तक कम से कम 36 बंधकों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बंधक बनाए गए कुल लोगों में से आधों को रिहा कर दिया गया है. कात्जिर की बहन कार्मित ने एक बयान में कहा,‘‘अगर वक्त पर कोई समझौता हो जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था. हमारा नेतृत्व कायर है और राजनीतिक विचारों से प्रेरित है, इसीलिए कोई समझौता नहीं हुआ.’’ मिस्र के एक अधिकारी और मिस्र के सरकारी स्वामित्व वाले अल काहिरा टीवी के अनुसार युद्धविराम के लिए वार्ता रविवार को फिर से शुरू होगी.


संबंधित खबरें

PM मोदी की हाई-लेवल मीटिंग; अगली पीढ़ी के सुधारों के रोडमैप पर हुई चर्चा, बैठक में कई बड़े मंत्री रहे मौजूद

Kal Ka Mausam, 19 August 2025: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

ट्रंप से मीटिंग के बाद पुतिन ने पीएम मोदी को मिलाया फोन, बताया अलास्का में क्या हुई बात

US टैरिफ संकट पर PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, 7 केंद्रीय मंत्री करेंगे चर्चा

\