Pathankot: रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के एक पायलट का पार्थिव शरीर बरामद

सेना की विमानन इकाई का हेलीकॉप्टर रुद्र तीन अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हो कर झील में गिर गया था. वह उस समय प्रशिक्षण उड़ान पर था. कई एजेंसियों के एक दल ने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया. उसने हेलीकॉप्टर का मलबा भी बरामद किया है. यह हेलीकॉप्टर पठानकोट स्थित ‘एविएशन स्क्वाड्रन’ का था.

Pathankot: रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के एक पायलट का पार्थिव शरीर बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: पठानकोट ( Pathankot) के पास रंजीत सागर बांध झील (Ranjit Sagar Dam Lake) के पास करीब दो हफ्ते पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए थल सेना के हेलीकॉप्टर (Helicopter) के दो पायलटों में एक का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि दूसरे पायलट (कैप्टन जयंत घोष) के पार्थिव शरीर बरामद करने के लिए तलाश अभियान जारी है. Jammu-Kashmir: श्रीनगर में हुआ बड़ा हादसा, ग्रेनेड हमले में 10 नागरिक घायल

एक सूत्र ने कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट कर्नल ए एस बाथ का पार्थिव शरीर रंजीत सागर झील से शाम छह बजकर 19 मिनट पर 75.9 मीटर की गहरायी से बरामद किया गया. दूसरे पायलट का पार्थिव शरीर बरामद करने के प्रयास जारी हैं.’’

सेना की विमानन इकाई का हेलीकॉप्टर रुद्र तीन अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हो कर झील में गिर गया था. वह उस समय प्रशिक्षण उड़ान पर था. कई एजेंसियों के एक दल ने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया. उसने हेलीकॉप्टर का मलबा भी बरामद किया है. यह हेलीकॉप्टर पठानकोट स्थित ‘एविएशन स्क्वाड्रन’ का था.

सेना की पश्चिमी कमान ने चार दिन पहले ट्वीट किया, ‘‘रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त सेना के हेलीकॉप्टर का मलबा जलाशय की सतह से करीब 80 मीटर की गहरायी में बरामद किया गया.’’

अधिकारियों ने कहा कि बांध का आकार 25 किमी लंबा, 8 किमी चौड़ा और 500 फीट से अधिक गहरा होने के कारण बचाव दल को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. सेना भारतीय नौसेना के गोताखोरों की टीम के प्रयासों में साथ दे रही है जिसमें दो अधिकारी, चार जूनियर कमीशन अधिकारी और 24 अन्य रैंक के अधिकारी शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Air India का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से फिर शुरू होंगी कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लगाया था सेफ्टी पॉज

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर Air India के CEO का बड़ा बयान- कॉकपिट में थी भ्रम की स्थिति, जांच से नए सवाल खड़े हुए

Zepto Viral Video: लिफ्ट में ग्राहक की चेरी खाते पकड़ा गया Zepto का डिलीवरी एजेंट, वीडियो हुआ वायरल

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: शुरुआती जांच में विमान में कोई गड़बड़ी नहीं मिली, एयर इंडिया के CEO का बड़ा बयान

\