फर्रुखाबाद (उप्र), 24 नवम्बर फर्रुखाबाद जिले के एक गांव में 15 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी और एक व्यक्ति के शव रविवार को एक अर्धनिर्मित मकान से पुलिस ने बरामद किये। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने संदेह जताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और दोनों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई।
पुलिस के अनुसार दोनों शुक्रवार से लापता थे और दोनों के शव नगला खैरबंद गांव में एक खाली पड़े मकान में मिले। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार दोनों की पहचान सनीपाल (23) और वर्षा (15) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वर्षा कक्षा 10 की छात्रा थी।
पुलिस ने बताया कि सन्नी का शव कमरे के बाहर और वर्षा का शव कमरे के अंदर मिला। पुलिस ने बताया कि लड़की के बैग में जहर की एक बोतल मिली है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सन्नी और वर्षा के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन वर्षा के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी थी और 19 नवंबर को शादी की कुछ रस्में भी हो गई थीं।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि दोनों ने जहर खाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)