देश की खबरें | बीएमसी महामारी के बीच शनिवार को पारंपरिक तरीके से जन सुनवाई करेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद शनिवार को उपनगर मुलुंड से जुड़ी सड़कों और पुलों से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर आमने-सामने बैठक कर जन सुनवाई करने का फैसला किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 25 सितंबर बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद शनिवार को उपनगर मुलुंड से जुड़ी सड़कों और पुलों से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर आमने-सामने बैठक कर जन सुनवाई करने का फैसला किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीएमसी ने वरिष्ठ नागरिकों सहित लोगों को सुनवाई के लिए आमंत्रित किया है जबकि नगर निकाय का दावा है कि उसने परियोजना से प्रभावित होने वाले आवासीय सोसाइटियों के आठ प्रतिनिधियों को जन सुनवाई में उपस्थित होने का कहा है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: मनीष सिसोदिया को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, डेंगू और कोविड-19 से संक्रमित डिप्टी सीएम मैक्स अस्पताल में हैं भर्ती: 25 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि बीएमसी का टी-वार्ड शनिवार को अपने कार्यालय में मैराथन एवेन्यू रोड को चौड़ा सहित कई परियोजनाओं पर जन सुनवाई करेगा।

भाजपा के पूर्व सांसद किरिट सोमैया ने बीएमसी द्वारा जनसुनवाई के लिए वरिष्ठ नागरिकों सहित लोगों को बुलाने के फैसले की निंदा की और योजना को लेकर जल्दबाजी पर सवाल उठाया।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कांग्रेस पर प्रहार, कहा-उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.

उन्होंने कहा, ‘‘ बीएससी को कोविड-19 महमारी के बावजूद लोगों को जन सुनवाई में बुलाकार उनके जीवन को खतरे में डालने का अधिकार कैसे मिल गया?’’

बीएमसी के टी वार्ड के सहायक नगर आयुक्त किशोर गांधी ने बताया कि केवल आठ सोसाइटी के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है जो इस परियोजना से प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 50 लोगों तक को एक स्थान पर जमा होने की छूट दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\