Congress on BJP: भाजपा का नया नारा 'मोदी के साथ आओ, अपने सारे दाग मिटाओ'; कांग्रेस

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बेनामी संपति के मामले में आयकर न्यायाधिकरण से राहत मिलने के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अब सत्तारूढ़ दल का नया नारा ‘‘मोदी के साथ आओ, अपने सारे दाग मिटाओ और खूब पैसा कमाओ’’ है.

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 7 दिसंबर : कांग्रेस ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बेनामी संपति के मामले में आयकर न्यायाधिकरण से राहत मिलने के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अब सत्तारूढ़ दल का नया नारा ‘‘मोदी के साथ आओ, अपने सारे दाग मिटाओ और खूब पैसा कमाओ’’ है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘भाजपा की वाशिंग मशीन’’ लगातार चालू है और अब तक कई नेता इसमें धुलकर बेदाग हो चुके हैं. रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा की वशिंग मशीन लगातार चालू है. इस मशीन ने महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनवाने के एवज में अजित पवार को धुलकर चमका दिया है. अजित पवार के ऊपर चल रहे आय से अधिक सम्पत्ति के सारे मामले बंद हो गए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आयकर विभाग ने वर्ष 2021 में अजित पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और उनके बेटे पार्थ पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्तियां 2021 में कुर्क की थी. भाजपा की वशिंग मशीन के कमाल से अब इन संपत्तियों को आयकर विभाग मुक्त कर दिया है.’’ रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जिस समय अजित पवार पर एजेंसियों ने कार्रवाई की थी, उस समय अजित पवार विपक्ष में थे. तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ‘नेचुरली करप्ट पार्टी’ कहा था और देवेंद्र फडणवीस ने खुद कहा था कि एक दिन अजित पवार चक्की पीसिंग, पीसिंग.’’ यह भी पढ़ें : सबको जोड़ने की ताकत रखती है भारतीयता और सनातनः योगी आदित्यनाथ

उनके मुताबिक, इससे पहले जब अजित पवार ने भाजपा का साथ दिया था, उसी समय उन पर चल रहे 70 हजार करोड़ रूपये के सिंचाई घोटाले, जरांदेश्वर चीनी मिल घोटाले समेत कई अन्य मामलों की जांच बंद कर दी गई थी. रमेश ने कटाक्ष किया कि भाजपा अब ऐसी वॉशिंग मशीन बन गई है, जिसमें सालों पुराना मामला भी डालो तो आरोपी बेदाग ही निकलता है. रमेश ने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, भाजपा नेता अशोक चव्हाण, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और कई अन्य नेता भाजपा की वाशिंग मशीन में धुलकर बेदाग हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अब भाजपा का नया नारा ‘‘मोदी के साथ आओ- अपने सारे दाग मिटाओ और खूब पैसा कमाओ’’ है.

Share Now

\