ताजा खबरें | भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा करने के लिए बैठक की

मुंबई, पांच जून लोकसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई की बुधवार को यहां बैठक शुरू हुई।

पार्टी ने इस बार के आम चुनाव में राज्य में नौ लोकसभा सीट जीती हैं जो 2019 के संसदीय चुनाव की तुलना में 14 कम है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस , प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उन नेताओं में शामिल हैं जो इस बैठक में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा और इससे संबंधित चर्चा होगी।

वर्ष 2019 के पिछले आम चुनाव में भाजपा ने महाराष्ट्र में 23 लोकसभा सीट जीती थीं।

इस बार, भाजपा और उसकी सहयोगियों ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में 17 जीती हैं। भाजपा पिछली बार की तुलना में आधे से भी कम सीट पर सिमट गयी जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी ने 48 में 30 सीट जीती हैं।

भाजपा नीत राजग महाराष्ट्र में महज 17 सीट पाकर 45 से अधिक सीट हासिल करने के अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया ।

कांग्रेस ने 13 सीट जीती है जबकि पिछली बार उसने राज्य में महज एक सीट जीती थी। शिवसेना (यूबीटी) ने नौ और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने आठ सीट जीती हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)