मेंगलुरु, 28 जुलाई केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराए जाने की मांग की है।
उन्होंने इस संबंध में बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर इस मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने का अनुरोध किया है।
कर्नाटक की उडुपी-चिकमंगलुरु सीट से लोकसभा सदस्य शोभा करंदलाजे ने भाजपा नेता की हत्या की निंदा करते हुए इसके लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और इसी तरह के अन्य समूहों को दोषी ठहराया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कट्टरपंथी विचारधारा का फैलना इस घटना के लिए जिम्मेदार है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे कट्टरपंथी संगठन ह>