देश की खबरें | विश्वकर्मा पूजा समारोह को लेकर टीएमसी के साथ झड़प में भाजपा कार्यकर्ता की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तामलुक, 20 सितंबर पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्यों के साथ कथित तौर पर झड़प में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। इससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि जिले के सबंग इलाके में विश्वकर्मा पूजा को लेकर शनिवार रात झड़प हुई। इसके बाद लोगों ने अंधाधुंध देशी बम फेंके, जिसमें दीपक मंडल (40) की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: कृषि बिल को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा- देश के किसानों को किया जा रहा गुमराह, MSP और APMC नहीं होगा खत्म.

इस घटना से पूर्वी मेदिनीपुर जिले के पड़ोसी मोयना में भी तनाव पैदा हो गया। मंडल मोयना का निवासी था।

एक अधिकारी ने कहा कि सबंग और मोयना में चार किमी तक पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़े | Attack On the Chair of Dy Chairman: उपसभापति की कुर्सी पर हमले पर बोलीं स्मृति ईरानी- क्या यह देश की राजनीति के लिए उचित है?.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि मंडल इलाके में काफी लोकप्रिय थे इसलिए उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सुनियोजित तरीके से मार डाला।

भाजपा के सदस्यों ने मंडल की मृत्यु पर दोनों स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर उनकी हत्या में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

स्थानीय टीएमसी नेता ने दावा किया कि मोयना का निवासी होने के बावजूद, मंडल सबंग में उपद्रव मचाने के लिए गए थे।

टीएमसी नेताओं ने कहा कि मंडल बम फेंक रहा था, जिसमें उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)