UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बड़ी भविष्यवाणी- आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 325 से अधिक सीट जीतेगी

बाबतपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी 325 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. प्रदेश की जनता अब सपा बसपा और कांग्रेस के प्रभाव में नहीं आने वाली. इन तीनों पार्टियों ने अपना अस्तित्व खो दिया है.’’

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits-PTI)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 325 से अधिक सीट मिलने का दावा करते हुये राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि प्रदेश में सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) तीनों पार्टियों ने अपना जनाधार खो दिया है और जनता इन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी. UP Assembly Election 2022: सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- दिनेश शर्मा इस बार लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव!

काशी अन्नपूर्णा मठ-मंदिर के ब्रह्मलीन महंत रामेश्वर पुरी के षोडशी संस्कार और भंडारे में शामिल होने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे थे.

बाबतपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी 325 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. प्रदेश की जनता अब सपा बसपा और कांग्रेस के प्रभाव में नहीं आने वाली. इन तीनों पार्टियों ने अपना अस्तित्व खो दिया है.’’

उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसानों और ब्राह्मणों को लेकर हो रही राजनीति पर कहा कि किसान और ब्राह्मण दोनों बीजेपी के साथ हैं. उन्होंने राहुल गांधी के ट्रैक्टर चलाने के सवाल पर तंज कसा कि ‘‘राहुल गांधी अभी राजनीति सीखें.’’

उन्होंने केहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार मिल कर राज्य में अच्छा काम कर रही है.

गौरतलब है कि मौर्य वाराणसी से सड़क मार्ग से जौनपुर जाएंगे, जहां वह करोड़ों रुपये के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\