देश की खबरें | भाजपा अगस्त-सितंबर में सदस्यता अभियान चलाएगी : संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह

लखनऊ, 15 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगस्‍त-सितंबर माह में सदस्‍यता अभियान चलाएगी जिसके बाद बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

यहां राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में रविवार को, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों पर चर्चा की। भाजपा मुख्‍यालय से जारी एक बयान के अनुसार, सिंह ने बताया कि अगस्त-सितंबर में सदस्यता अभियान चलेगा और इसके बाद बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि इसी माह क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक भी होगी। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई से पहले मोर्चों की कार्यसमिति और 25 जुलाई से पहले ज़िला कार्यसमिति की बैठकें भी संपन्न हो जायेंगी और इसके बाद मण्डल कार्यसमिति की बैठकें होंगी।

प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने कहा कि 15 अगस्त तक ''एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम चलता रहेगा। उन्होंने कहा ''विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है और हमें (भाजपा को) सभी दस सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी है। चुनाव की तैयारियों को बूथ स्तर तक ले जाना है।''

सिंह ने कहा ''कार्यकर्ता ही विचारधारा का मूल आधार है, उससे सतत और निरंतर संपर्क, संवाद होता रहना चाहिए। सप्ताह में एक बार ज़िलाध्यक्ष अनौपचारिक रूप से मंडल अध्यक्षों से जरूर मिलें और उनकी बात सुनें तथा समस्याओं का समाधान करायें।''

उन्होंने कहा कि ''इसी तरह मण्डल अध्यक्ष भी शक्तिकेंद्रों के पदाधिकारियों से संपर्क करें और हमारा संवाद व संपर्क, लाभार्थी संपर्क एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्पर्क चलता रहना चाहिए।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)