Hijab Controversy: चुनावों के दौरान हिजाब विवाद, यूसीसी जैसे मुद्दे उठाकर भाजपा ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है- नेता सलमान खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने हिजाब विवाद और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जैसे मुद्दों को विधानसभा चुनावों के दौरान उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया.

सलमान खुर्शीद (Photo Credits : PTI)

नयी दिल्ली, 13 फरवरी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने हिजाब विवाद और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जैसे मुद्दों को विधानसभा चुनावों के दौरान उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा ‘‘बेचैन’’ है, क्योंकि मतदाताओं पर उसकी पकड़ कम हो रही है. यह भी पढ़े : सतना में हिजाब विवाद: छात्रा हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची, हिंदू संगठन ने दी चेतावनी

खुर्शीद ने ‘पीटीआई-’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं करना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि प्रियंका गांधी वाद्रा सामने से अगुवाई कर रही हैं.

Share Now

\