भाजपा ने विधायकों को खरीदकर मप्र में कांग्रेस की सरकार गिराई, इसबार हम 150 सीट जीतेंगे : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा पर विधायकों को खरीदकर 2020 में मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार गिराने का आरोप लगाया। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस 17 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग 150 सीट जीतेगी।

Photo- Credits ANI

भोपाल, 14 नवंबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा पर विधायकों को खरीदकर 2020 में मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस 17 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग 150 सीट जीतेगी. राहुल गांधी राज्य की राजधानी से लगभग 55 किलोमीटर दूर विदिशा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के पक्ष में तूफान आने वाला है। पार्टी 145 से 150 सीट जीतेगी.

पांच साल पहले, आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन भाजपा नेता (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी, (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री) शिवराज सिंह और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह ने विधायकों को खरीद लिया और आपकी सरकार चुरा ली.” उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार (जो मार्च 2020 तक 15 महीने के लिये मध्य प्रदेश में सत्ता में थी) ने 27 लाख किसानों के कृषि ऋण माफ कर दिए, लेकिन उस सरकार को गिराकर भाजपा ने मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और बेरोजगारों को धोखा दिया.

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने नफरत से नहीं, बल्कि प्यार से कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर किया.’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''भाजपा ने कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चलाई...(कांग्रेस के वहां सत्ता में आने के बाद) मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में गरीबों की जेब से जो पैसा छीना है, उसे वापस करें। मैंने उनसे गरीबों का पैसा लौटाने को कहा, जो भाजपा ने अमीरों को दिया था.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने सभी वादे पूरे किए, जिनमें कृषि ऋण माफी और महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा की सुविधा शामिल है. गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को फसल का गारंटीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिल रहा है और मजदूरों को 10,000 रुपये मजदूरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\