West Bengal: उत्तर दिनाजपुर में युवा नेता की हत्या के खिलाफ भाजपा की हड़ताल, जनजीवन प्रभावित

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में भाजपा के एक युवा नेता की हत्या के बाद पार्टी की ओर से आहूत हड़ताल के कारण मंगलवार को जनजीवन प्रभावित हुआ. हड़ताल की वजह से सड़कें खाली रहीं और दुकानें बंद रहीं.

बीजेपी (Photo Credits: PTI)

रायगंज (पश्चिम बंगाल), 19 अक्टूबर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर में भाजपा के एक युवा नेता की हत्या के बाद पार्टी की ओर से आहूत हड़ताल के कारण मंगलवार को जनजीवन प्रभावित हुआ. हड़ताल की वजह से सड़कें खाली रहीं और दुकानें बंद रहीं. भाजपा ने उत्तर दिनाजपुर में सुबह छह बजे से आठ घंटे के लिए बंद का आह्वान कर रखा है.

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता 37 वर्षीय मिथुन घोष की गत रविवार रात करीब 9.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा नेताओं का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों ने घोष पर गोली चलाई. यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

एक स्थानीय व्यापारी का कहना है कि जिले में ज्यादातर दुकानें बंद हैं और सड़कों पर राहगीर कम संख्या में दिखे. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश के कारण पहले से ही प्रभावित हुआ और जनजीवन प्रभावित हुआ. अब बंद के कारण दुकानें बंद रहीं.’’

Share Now

\