नयी दिल्ली, 10 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने किराया नहीं देने पर दिल्ली हज समिति को परिसर खाली करने के कथित नोटिस के खिलाफ सोमवार को यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के समीप प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता और दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने पहले दावा किया था कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) से किराए पर लिए गए अपने परिसर को खाली करने के लिए निकाय को एक नोटिस मिला था।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हज समिति को परेशान करने का भी आरोप लगाया था।
डीयूएसआईबी ने समिति को नोटिस भेजकर तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल पर एक करोड़ रुपये से अधिक का बकाया होने के चलते परिसर खाली करने को कहा था।
प्रदर्शनकारियों में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी आतिफ रशीद, सह प्रभारी इमप्रीत सिंह बख्शी और दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद हारून शामिल थे।
बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि रमजान के महीने में हज समिति को कार्यालय खाली करने के लिए जारी किया गया नोटिस आप सरकार का अपवित्र कदम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)