देश की खबरें | भाजपा अध्यक्ष ने आडवाणी और जोशी से की मुलाकात, पार्टी की सदस्यता का किया नवीनीकरण

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के आवास पर उनसे मुलाकात की और पार्टी की उनकी सदस्यता का नवीनीकरण किया।

नयी दिल्ली, पांच सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के आवास पर उनसे मुलाकात की और पार्टी की उनकी सदस्यता का नवीनीकरण किया।

नड्डा ने सोमवार को राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे केंद्रीय मंत्रियों सहित अपने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ताजा सदस्यता अभियान के तहत सबसे पहला सदस्य बनाया था।

पार्टी अपने मौजूदा सदस्यों की सदस्यता को नवीनीकृत करने और अपने संविधान के अनुरूप हर छह साल में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए अभियान चलाती है।

नड्डा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हमारे आदर्श लाल कृष्ण आडवाणी को 'भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय सदस्यता अभियान' के तहत नई दिल्ली में उनके आवास पर सदस्यता नवीनीकरण की एक प्रति दी।"

उन्होंने कहा, ''संगठन के प्रति आपका अटूट समर्पण सराहनीय है और यह हमें हमेशा प्रेरित करता है।" भाजपा प्रमुख ने 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की और पार्टी की सदस्यता के नवीनीकरण की एक प्रति उन्हें सौंपी।

नड्डा ने कहा, ‘‘आज मैंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हमारे मार्गदर्शक मुरली मनोहर जोशी जी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें 'भाजपा-राष्ट्रीय सदस्यता अभियान' के तहत सदस्यता नवीनीकरण की प्रति दी।"

उन्होंने कहा, ‘‘जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित आपका जीवन भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\