देश की खबरें | भाजपा सांसद ने कांग्रेस को कोरोना वायरस के समय राजनीति न करने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस महामारी के समय उत्तराखंड में कथित खराब स्वास्थ्य सुविधाओं का विरोध करने के लिए नैनीताल के भाजपा सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।
देहरादून, 13 जुलाई कोरोना वायरस महामारी के समय उत्तराखंड में कथित खराब स्वास्थ्य सुविधाओं का विरोध करने के लिए नैनीताल के भाजपा सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।
भट्ट ने कांग्रेस को खुद सत्ता में रहने के दौरान उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की 'भयावह स्थिति' के बारे में सोचने की सलाह देते हुए कहा कि महामारी के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के बड़े कदम उठाए हैं ।
यह भी पढ़े | कोरोना के झारखंड में 189 नए मरीज पाए गए, 43 हुए ठीक: 13 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
भट्ट ने कहा, ‘‘हाल के महीनों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती युद्ध स्तर पर की गई है और परीक्षण सुविधाओं में तेजी आई है। राज्य में लगभग 22,000 आइसोलेशन बेड हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त वेंटिलेटर हैं।'
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी दल को सलाह दी कि वह महामारी के समय राजनीति में शामिल होने से परहेज करें और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें।
यह भी पढ़े | राहुल गांधी का मीडिया पर बड़ा आरोप, बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों का कब्जा.
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार के प्रयासों को विफल करने की बजाय कांग्रेस को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए।'’
राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की कथित खराब स्थिति के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रही है ।
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)