कर्नाटक BJP के विधानपरिषद सदस्य ए एच विश्वनाथ ने टीपू सुल्तान को बताया 'माटी का पुत्र'

हाल में मनोनीत किये गए कर्नाटक बीजेपी के विधानपरिषद सदस्य ए एच विश्वनाथ ने पार्टी के रुख के विपरीत बुधवार को 18वीं शताब्दी के मैसूर के विवादास्पद शासक टीपू सुल्तान को माटी का पुत्र बताया जिन्होंने आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. विश्वनाथ गत वर्ष कांग्रेस-जदएस गठबंधन के खिलाफ बगावत करने के बाद बीजेपी के पाले में चले गए थे.

कर्नाटक BJP के विधानपरिषद सदस्य ए एच विश्वनाथ ने टीपू सुल्तान को बताया 'माटी का पुत्र'
BJP झंडा (Photo Credits: IANS)

बेंगलुरु, 27 अगस्त: हाल में मनोनीत किये गए कर्नाटक बीजेपी के विधानपरिषद सदस्य ए एच विश्वनाथ (AH Vishwanath) ने पार्टी के रुख के विपरीत बुधवार को 18वीं शताब्दी के मैसूर के विवादास्पद शासक टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) को माटी का पुत्र बताया जिन्होंने आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. विश्वनाथ गत वर्ष कांग्रेस-जदएस गठबंधन के खिलाफ बगावत करने के बाद बीजेपी के पाले में चले गए थे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "दक्षिण में टीपू सुल्तान थे ये वे लोग हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए बिगुल बजाया था, इसी तरह संगोली रायन्ना (18 वीं शताब्दी के योद्धा और कित्तूर में स्वतंत्रता सेनानी) भी आजादी और बलिदान के प्रति उनके प्रेम के लिए हमें, इस देश को सिर झुकाना होगा."

यह याद दिलाये जाने पर कि उनकी पार्टी बीजेपी का टीपू पर एक अलग दृष्टिकोण है, तो एमएलसी ने कहा कि यह एक अलग मामला है. उन्होंने कहा, "टीपू सुल्तान किसी भी पार्टी या जाति या धर्म के नहीं हैं. टीपू सुल्तान इस माटी के पुत्र हैं, इसलिए उन्हें किसी भी धर्म तक सीमित करके उन्हें सीमित नहीं करना चाहिए." कर्नाटक में सत्ता में आने के तुरंत बाद, बीजेपी सरकार ने टीपू सुल्तान के जयंती समारोह को रद्द कर दिया था. टीपू सुल्तान का जयंती समारोह एक वार्षिक सरकारी कार्यक्रम था जिसका विरोध बीजेपी 2015 से कर रही थी जब इसे सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi On Ghulam Nabi Azad: असदुद्दीन ओवैसी का तंज, कहा- गुलाम नबी आजाद हमें बीजेपी की ‘B’ टीम कहते हैं, आज खुद पर वहीं आरोप लग रहे हैं

विश्वनाथ ने साथ ही एक मंत्री, सांसद और विधायक के रूप में अपने पिछले अनुभव का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि मुझे भी मौका दिया जा सकता है. उन्हें समझना चाहिए मुझे (मंत्री पद) दिया जाना चाहिए क्योंकि बीजेपी के फिर से सत्ता में आने में मेरा भी योगदान है." हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सरकार को बेहतर बदलाव के लिए सत्ता में लाया गया था और केवल उन्हें मंत्री बनाने के लिए नहीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Karnataka Police On High Alert: कोल्हापुर हिंसा के बाद बेलगावी की सीमा पर कर्नाटक पुलिस हाई अलर्ट पर

Maharashtra: शिंदे-फडणवीस सरकार ने मुंबई के खेल मैदान से टीपू सुल्तान का नाम 'मिटाया'

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने की केम्पे गौड़ा और टीपू सुल्तान की तुलना, विवाद जोरदार

Karnataka Politics: विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में क्यों उबल रहा सांप्रदायिक उन्माद?

\