देश की खबरें | भाजपा विधायकों ने हिप्र विधानसभा परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाएं

धर्मशाला (हिप्र), 22 दिसंबर हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने शुक्रवार को धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा परिसर में डिग्रियां दिखाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाएं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार राज्य के 10 लाख बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है।

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भाजपा विधायकों ने कहा कि पांच लाख युवाओं को नौकरियां देना गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा दी गयी मुख्य गारंटी में से एक था। उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन के तौर पर डिग्रियां (जो ऑरिजिनल नहीं थी) फाड़ी और जलायी।

ठाकुर ने कहा कि आज स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि हताश बेरोजगार युवा अपनी डिग्रियां जलाने के बारे में सोच रहे हैं और हमने उनकी पीड़ा को एक सांकेतिक अभिव्यक्ति दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पांच साल में बेरोजगार युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था और कहा था कि सरकार गठन के बाद पहली मंत्रिमंडल बैठक में ही एक लाख नौकरियों की मंजूरी दी जाएगी लेकिन एक साल बाद भी किसी युवक को कोई सरकारी नौकरी नहीं दी गयी।’’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने ‘‘पसंदीदा लोगों’’ को नौकरियां दी हैं, जिन्हें सलाहकार, विशेष अधिकारी और मुख्य संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया जबकि युवक अब भी नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं।

भाजपा विधायक सत्र शुरू होने के पहले दिन से ही प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले, किसानों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने का चुनावी वादा पूरा न करने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे करके लोगों को ‘‘गुमराह किया और उनसे धोखाधड़ी’’ की लेकिन भाजपा, कांग्रेस को उसके वादे भूलने नहीं देगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)