देश की खबरें | कर्नाटक में भाजपा विधायक ने अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुदिगेरे से सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक एम. पी. कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर कर्नाटक में अपनी पार्टी के सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है जो पिछले कुछ वर्षों से मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित है।

बेंगलुरू, 12 अगस्त मुदिगेरे से सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक एम. पी. कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर कर्नाटक में अपनी पार्टी के सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है जो पिछले कुछ वर्षों से मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित है।

उन्होंने विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने हाथों में तख्ती लेकर अकेले प्रदर्शन किया।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘2019 में भारी बारिश हुई और छह लोग बाढ़ में बह गए और उनके घर भी तबाह हो गए। उनके शव ढूंढने में 15 दिन लगे, भूस्खलन के कारण कई घर और कॉफी के बागान नष्ट हो गए, हमने मुआवजे की मांग की, हमारी उपेक्षा की गई, हम चुप रहे।’’

उन्होंने कहा कि स्थिति पिछले वर्ष और इस वर्ष भी ऐसी ही बनी रही। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सवाल नहीं करना चाहता कि दूसरे क्षेत्रों पर क्यों विचार किया जा रहा है और हम पर नहीं। लेकिन मैं एक नाम लूंगा शिवमोगा शहर का जिसे एनडीआरएफ नियमों के तहत राहत दी गई लेकिन मुदिगेरे को नहीं दी गई जो पहाड़ी इलाका है और पश्चिम घाट में आता है और यहां भारी बारिश होती है।’’

विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी अपील के बाद 2018 में जब एच. डी. कुमारस्वामी मुख्यमंत्री थे तो हमें सहायता राशि दी गई और दूसरे तरीकों से भी उन्होंने सहायता करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि लेकिन अब अपनी पार्टी की सरकार होने के बावजूद हर वर्ष हमारी उपेक्षा की जा रही है।

मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई द्वारा हाल में कैबिनेट विस्तार के बाद अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ विधायक के विरोध को सत्तारूढ़ भाजपा के अंदर बढ़ते असंतोष बढ़ने के रूप में देखा जा रहा है। एम. पी. कुमारस्वामी भी मंत्री पद के आकांक्षी थे और उन्होंने मंत्री बनने की इच्छा खुलेआम जताई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के पहले दिन ये टीम बनी फेवरेट

Australia vs England, 5th Test Match Toss Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच सिडनी में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs England 5th Test Match Live Streaming In India: कल से खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Pitch Report And Weather Update: पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\