देश की खबरें | बदमाशों के हमले में ओडिशा के भाजपा विधायक बाल-बाल बचे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के भाजपा विधायक मुकेश महालिंग मंगलवार को बोलनगीर में बदमाशों के हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गये ।
भुवनेश्वर, 12 अप्रैल ओडिशा के भाजपा विधायक मुकेश महालिंग मंगलवार को बोलनगीर में बदमाशों के हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गये ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बोलनगीर जिले के बुर्दा चौक पर हुयी जब महालिंग एक सरकारी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।
इस हमले की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती ने निंदा की है।
महालिंग ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को उस समय रोक लिया, जब वह बडीबहल में एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे।
जैसे ही दोनों बदमाशों ने विधायक की कार के सामने अपना वाहन खड़ा किया, उनके चालक और सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाई।
लोइसिंघा के विधायक ने कहा, ‘‘इस पर दो युवकों ने मेरे चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी को कार से बाहर खींच लिया और उनके साथ मारपीट की। जब मैं कार से बाहर आया, तो दोनों मौके से भाग गए ।’’
चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ह।
भाजपा विधायक ने कहा कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है कि यह किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच करेगी और हमले के कारणों का पता लगाएगी।
घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि पुलिस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह घटना इंगित करती है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर होती जा रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)