नयी दिल्ली, एक जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पानी की भारी किल्लत को लेकर यहां दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन किया।
पार्टी सांसद प्रवेश वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।
वर्मा ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और केजरीवाल अन्य राज्यों में प्रचार करने में व्यस्त हैं एवं विज्ञापन देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।
मटकों और बोतलों में गंदा पानी लेकर प्रदर्शनकारी इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम से सचिवालय पहुंचे और वहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी सचिवालय में केजरीवाल और उनके मंत्रियों के कार्यालय हैं।
वर्मा ने कहा, ‘‘ दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों के घरों में गंदा एवं दूषित पानी आ रहा है जिससे बीमारियां हो रही हैं।’’
पार्टी के दिल्ली मामलों के प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत भाजपा के कई नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
पांडा ने कहा, ‘‘केजरीवाल को या तो दिल्लीवासियों के लिए स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए या अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)