भाजपा नेता पी सी जॉर्ज ने भड़काऊ भाषण मामले में केरल पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा
Credit-(FB)

कोट्टायम (केरल), 22 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पी सी जॉर्ज ने शनिवार को केरल पुलिस से नफरती भाषण मामले में जांच के लिए पेश होने के संबंध में 24 फरवरी तक का समय मांगा. पाला में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को लिखे पत्र में जॉर्ज ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उल्लेख किया और बताया कि जब पुलिस अधिकारी एक नोटिस लेकर उनके आवास पर पहुंचे, तब वह घर पर नहीं थे.

इस नोटिस में जॉर्ज को हाल में टेलीविजन पर बहस के दौरान दिए गए नफरती भाषण से संबंधित मामले के संबंध में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. उन्होंने पुलिस को आश्वासन दिया कि वह 24 फरवरी को दोपहर तक पेश होंगे. शुक्रवार को केरल उच्च न्यायालय द्वारा जॉर्ज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद पुलिस ने नोटिस जारी किया था. उनकी याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि ऐसे मामले में जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा. यह भी पढ़ें :अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं बाबर आजम, भारत का सामना करने के लिए तैयार नहीं है पाक: कनेरिया

पूर्व विधायक जॉर्ज पर एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरती बयान देने का आरोप लगाया गया था. एराट्टुपेट्टा पुलिस ने जॉर्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया था. कोट्टायम जिला सत्र न्यायालय द्वारा अग्रिम याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था. यह मामला मुस्लिम यूथ लीग के नेता मुहम्मद शिहाब की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें जॉर्ज पर कथित तौर पर नफरत फैलानी वाली टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था.