देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भाजपा नेता की हत्या

नारायणपुर (छत्तीसगढ़), चार नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में संदिग्ध नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार का यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की यह घटना उस समय की है, जब दुबे झाराघाटी थाना क्षेत्र में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे कि तभी उन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव को बरामद कर जिला मुख्यालय भेजा गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा की राज्य इकाई के प्रभारी ओम माथुर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दुबे की नक्सलियों ने उस समय हत्या कर दी जब वह चुनाव प्रचार पर निकले थे।

माथुर ने कहा, '' छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूं। पार्टी इस कायरतापूर्ण घटना की निंदा करती है।''

नारायणपुर उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है जहां सात नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। जबकि अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)