BJP नफरत की राजनीति कर रही, Congress शांति का माहौल बहाल कर सकती है: भरत सिंह सोलंकी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जम्मू-कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नफरत और सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस देश में शांति और सद्भाव का माहौल बहाल कर सकती है.

Photo Credits ANI

जम्मू, 19 जनवरी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जम्मू-कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नफरत और सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस देश में शांति और सद्भाव का माहौल बहाल कर सकती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म करने का भी आरोप लगाया. सोलंकी ने डोडा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा प्रतिशोध, नफरत और सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति में लगी हुई है... भाजपा लोकतांत्रिक माहौल को खराब कर रही है और उसने देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म कर दिया है. यह भी पढ़ें : Bihar: महागठबंधन में शामिल JDU, RJD में तालमेल बिगड़ने का आभास, JDU हड़बड़ी में, RJD निश्चिंत

कांग्रेस हमेशा एकजुट करने वाली भूमिका निभाएगी.’’ रैली में जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख विकार रसूल वानी और पार्टी के संयुक्त सचिव मनोज यादव भी शामिल थे.

Share Now

\