कमलनाथ का भाजपा पर बड़ा आरोप कहा, भाजपा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राजनीतिक रंग दे दिया है

रिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या में नये राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राजनीतिक रंग दे दिया है, जो ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद’’ है।

Kamal Nath Photo Credits: Twitter

भोपाल, 22 जनवरी: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या में नये राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राजनीतिक रंग दे दिया है, जो ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद’’ है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर हालांकि एक पोस्ट में सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोगों को बधाई दी.

इस भव्य कार्यक्रम की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की और देशभर में लाखों लोगों ने अपने घरों एवं मंदिरों में यह कार्यक्रम देखा.

कमलनाथ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि चूंकि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकारें हैं , ऐसे में उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करना उनकी जिम्मेदारी थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘‘ जिस तरह भाजपा ने इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दे दिया है और राजनीतिक मंच पर धर्म को लाने की कोशिश की, वह दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है. भगवान राम हमेशा से हम सभी के आस्था के केंद्र रहे हैं और हमेशा रहेंगे. इस पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता एवं परंपराओं के साथ खेलने जैसा है.’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को असम में उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान एक मंदिर में जाने से रोका गया.

उन्होंने कहा, ‘‘क्या एक मंदिर में प्रार्थना एवं पूजा-अर्चना पर भी भाजपा के शासन काल में रोक लगा दी गयी है. राहुल जी को मंदिर में जाने के वास्ते अनुमति के लिए धरने पर बैठना पड़ा। यह हमारी आस्था एवं आजादी पर हमला है.’’ आज दिन में गांधी को असम के नगांव जिले में ऐतिहासिक वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाने से इस आधार पर रोक दिया गया था

कि उनकी यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है क्योंकि कई संगठनों ने अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में कार्यक्रम करने की योजना बना रखी थी. शंकरदेव के जन्मस्थान जाने के मार्ग में हैबरगांव में राहुल गांधी को रोक दिया था, जहां वह वरिष्ठ पार्टी नेताओं एवं समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\