लखनऊ, आठ मई: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का विकास रोक दिया है. सपा मुख्यालय से सोमवार शाम को जारी बयान के अनुसार अलीगढ़ और मेरठ में समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशियों के समर्थन में रोड-शो के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का विकास रोक दिया है. यह भी पढ़ें: NGT Fine On UP Govt: एनजीटी ने उप्र आवास एवं विकास परिषद, तीन निजी कंपनियों पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा-स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सब चौपट है, सरकार नगरों में रहने वाली जनता को सुविधाएं नहीं दे रही है. यादव ने कहा, ‘‘प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री जी और भाजपा के नेता जनता की सुविधाओं, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी, सड़क, सीवर, नाली और सफाई की बात नहीं करते हैं.’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को धोखा दिया, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट की. उन्होंने पूछा कि सरकार बताये कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहरों में क्या काम किया? यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शहरों की सीवर प्रणाली को बर्बाद किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)