देश की खबरें | भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में महिला अत्याचार की घटनाओं को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को ज्ञापन दिया।
जयपुर, सात अप्रैल राजस्थान में महिला अत्याचार की घटनाओं को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को ज्ञापन दिया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही अत्याचार की घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर जयपुर आकर प्रदेश के वास्तविक हालात की जानकारी लेकर पीड़ित महिलाओं की सुध लेने के लिये पार्टी ने शर्मा का आभार जताया।
पूनियां ने पत्रकारों से कहा कि गहलोत सरकार के कुशासन में राजस्थान अपराधों की राजधानी बन गया और भाजपा प्रमुख विपक्षी दल के नाते सामाजिक तौर पर भी इस बात के लिये चिंतित है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में भी अनुसूचित जाति की महिलाओं के प्रति अपराध ज्यादा हैं, हमारे प्रतिनिधिमण्डल ने आज महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात कर संज्ञान लेने और राजस्थान की महिलाओं को न्याय दिलवाने का आग्रह किया।
पूनियां ने कहा कि, हमने सदन में भी और सदन के बाहर भी, पार्टी के सभी मोर्चों ने महिला अपराध के मामलों को मुखरता से उठाया। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने पिछले दिनों दिल्ली में मानवाधिकार आयोग को इस बारे में ज्ञापन भी दिया, जिस पर आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।
वहीं पूनियां ने राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों में विधानसभा अध्यक्ष के फोटो व पदनाम के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। पूनियां ने उक्त मामले में संज्ञान लेने व उचित कार्रवाई कराये जाने का आग्रह किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)