कानपुर (उप्र), 29 सितंबर कानपुर में मेडिकल उपकरण दुकान के मालिक को कथित तौर पर बुरी तरह से पीटने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक पार्षद के पति अंकित शुक्ला और उनके चार सहयोगियों ने शुक्रवार को यहां उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान अंकित शुक्ला (36), सतेंद्र बाजपेयी (41), अंकुर सिंह राजावत उर्फ ऋषभ सिंह (32), यशस्वी शुक्ला (27) और सूरज त्रिपाठी (35) के रूप में की गई है ।
कुमार ने बताया कि उनपर रविवार रात मेडिकल उपकरण दुकान के मालिक को बुरी तरह से पीटने का आरोप है और वे सीसीटीवी फुटेज दिख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि रोडरेज की घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ दंगा करने, घातक हथियारों से लैस होने, खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से पुलिस अंकित और उसके सहयोगियों की तलाश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ शुरू में भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग करना), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अंकित शुक्ला भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति हैं।
अंकित शुक्ला अपने सहयोगियों के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के कार्यालय पहुंचे और मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने पीटीआई- को बताया कि आत्मसमर्पण के तुरंत बाद आरोपियों को रायपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)