नवीन पटनायक के कालाहांडी जिले के दौरे के वक्त प्रदर्शन करेगी भाजपा, कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दीपावली उत्सव के कारण दो दिनों के लिए अपने आंदोलन को धीमा करने के बाद, ओडिशा में विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने शनिवार को बंद बुलाकर एवं धरना देकर आंदोलन फिर से तेज कर दिया और मंत्री डीएस मिश्रा को महिला शिक्षिका के अपहरण और हत्या के मुख्य आरोपी के साथ कथित संबंधों के लिए हटाने की मांग की।

कांग्रेस और बीजेपी (Photo Credits: File Photo)

भुवनेश्वर, 7 नवंबर : दीपावली उत्सव के कारण दो दिनों के लिए अपने आंदोलन को धीमा करने के बाद, ओडिशा में विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने शनिवार को बंद बुलाकर एवं धरना देकर आंदोलन फिर से तेज कर दिया और मंत्री डीएस मिश्रा को महिला शिक्षिका के अपहरण और हत्या के मुख्य आरोपी के साथ कथित संबंधों के लिए हटाने की मांग की. दोनों दलों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कालाहांडी जिले के प्रस्तावित दौरे के दौरान कई विरोध प्रदर्शनों की भी योजना बनाई है.

भाजपा प्रदेश महासचिव पी हरिचंदन ने धर्मगढ़ में मुख्यमंत्री की बैठक के “सामाजिक बहिष्कार” की घोषणा की जबकि कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने पटनायक के दौरे के वक्त लोगों से “जनता कर्फ्यू” लगाने का आग्रह किया है. यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हरिचंदन ने कहा कि भाजपा ने कालाहांडी में मुख्यमंत्री की बैठक के दिन, सोमवार को राज्य के सभी 314 प्रखंडों में गृह राज्य मंत्री डीएस मिश्रा का पुतला जलाने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें : दिल्ली का AQI लगातार तीसरे दिन गंभीर श्रेणी में, राजधानी स्मॉग की चपेट में, देखें तस्वीरें

भाजपा ने सभी 30 जिलों के पुलिस थानों का घेराव करने की भी धमकी दी है. संयोग से शिक्षिका की हत्या के ठीक एक महीने बाद कालाहांडी जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है. बोलांगीर जिले की रहने वाली शिक्षिका कालाहांडी जिले के महालिंग के एक निजी स्कूल में कार्यरत थी. उसका शव 19 अक्टूबर को संस्था के खेल के मैदान से निकाला गया था.

Share Now

\